मेडिकल कालेज नेरचौक को एमसीआई की ओके

By: Apr 12th, 2019 12:15 am

मंडी, नेरचौक – लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में गुरुवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की तीन सदस्यीय टीम औचक निरीक्षण पर पहुंची। इस दौरान एमबीबीएस के 2019-20 के बैच के लिए मेडिकल कालेज प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया गया। तीन सदस्यीय टीम में डा. रितेश पाठक (हड्डी विशेषज्ञ) डीवाई पाटिल मेडिकल कालेज पूने, डा. गरिमा बाफना अजमेर मेडिकल कालेज, डा. गजानन नायक हुबली मेडिकल कालेज शामिल रहे। मेडिकल काउंसिल की टीम ने पिछले दौरे के दौरान लगाई गई खामियां का निरीक्षण किया। इसमें अधिकतर खामियां पूरी कर ली गई हैं। पिछले दौरे के दौरान एमसीआई की टीम ने करीब 13 खामियां उठाई थीं, लेकिन इस दौरे तक अधिकतर खामियों को पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा मेडिकल कालेज के क्लास रूम में कैमरे और बायोमीट्रिक मशीन भी एमसीआई को लगवाने हैं। इसके लिए एमसीआई को पैसे भी दे दिए गए हैं। इस पर अलगी प्रक्रिया एमसीआई को ही पूरी करनी हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज में फैकल्टी की डेफिशिएंसी भी 10.11 फीसदी है। इसलिए मेडिकल कालेज को नए बैच के लिए मान्यता मिलने का मामला पूरी तरह से साफ हो गया है।  उधर, कालेज प्राचार्य डा. रजनीश पठानिया ने पुष्टि करते हुए बताय कि एमसीआई की टीम तीसरे बैच की तैयारियों से संतुष्ट है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App