मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी

By: Apr 1st, 2019 3:53 pm

मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी

नयी दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-45) द्वारा देश के सैन्य उपग्रह एमिसैट के साथ चार अन्य देशों के 28 उपग्रहों को आज विभिन्न कक्षाओं में सफलतापूर्वक स्थापित किये जाने पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक जटिल मिशन था और पीएसएलवी-क्यूएल संस्करण की यह पहली उडान थी जिसके दौरान तीन विभिन्न कक्षाओं में उपग्रह स्थापित किये गये। भारत जटिल अंतरिक्ष मिशनों को भी विश्वसनीयता के साथ अंजाम देने में निरंतर सफलता हासिल कर रहा है। साेमवार के मिशन में अमेरिका, स्विटजरलैंड, लिथुआनिया और स्पेन के उपग्रहों को भी उनकी संबंधित कक्षा में स्थापित किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App