यस बैंक में बड़ी गिरावट से लुढ़का शेयर बाजार

By: Apr 30th, 2019 5:14 pm

 निजी क्षेत्र के यस बैंक को 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 15 अरब रुपये से ज्यादा के नुकसान के कारण आज उसके शेयर 29 प्रतिशत लुढ़क गये। बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में शामिल यस बैंक के दबाव में बाजार में निवेश धारणा नकारात्मक रही और शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.09 प्रतिशत गिरकर 39,031.55 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.06 प्रतिशत टूटकर 11,748.15 अंक पर रहा। शुक्रवार शाम जारी परिणाम के अनुसार, पिछली तिमाही में यस बैंक को 1,506.64 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है। निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज तथा दूसरे कर्जदारों को दिये गये नये ऋण के एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्ति) की श्रेणी में आने से उसे 3,661.70 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा।खराब वित्तीय परिणाम का असर मंगलवार को बाजार खुलते ही दिखा और यस बैंक के शेयर 29.23 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुये। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस जैसी कंपनियों ने बाजार को सँभालने की कोशिश की जिससे बाजार की गिरावट कुछ कम हुई, लेकिन यह हरे निशान में नहीं लौट सका। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App