युवाओं को फौजी बनने का मौका

By: Apr 28th, 2019 12:05 am

सोलन—भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा शिमलाए सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिलों के युवाओ के लिए तीन जून से 15 जून 2019 तक राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला जुन्गा जिला शिमला के प्रांगण में भारतीय सेना के लिए  भर्ती की जाएगी । भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी जीडी और सैनिक लिपिक एसकेटी पदों के लिए होगी। उन्होंने कहा कि ग्राउंड टेस्ट पूर्व की भर्ती के भांति पहले होगा। उन्होने बताया कि कोई भी इच्छुक उम्मीदवार 18 मई 2019 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है । उन्होंने कहा कि पंजीकरण में अपना आधार नंबर आवश्य अंकित करे। प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवार को अपने साथ मूल दस्तावेज के अतिरिक्त 10वीं व 12वीं कक्षा की अंक तालिका की दो फोटो कापी, मूल निवास स्थायी प्रमाण पत्र,  डोगरा प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, उपमंडलाधिकारी,  तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र व अविवाहित प्रमाण पत्र जो छह माह के अंदर जारी किया होना चाहिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, ऑनलाइन प्रवेश पत्र वर्ष 2019 एफिडेविड, एनसीसीव खेल प्रमाण पत्र यदि है साथ लाने होंगे । उन्होंने कहा कि बिना प्रवेश कार्ड और मूल दस्तावेजों के बिना उम्मीदवार को ग्राउंड के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए प्रातः नौ से दो बजे तक दूरभाष नंबर 0177-2652804 पर संपर्क कर सकते है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App