राठौर-चंदेल में गुप्त मंत्रणा

By: Apr 12th, 2019 12:15 am

मनाने की कोशिशों में जुटी भाजपा को लग सकता है झटका

बिलासपुर – कांग्रेस में टिकट की रेस से बाहर हुए भाजपा के नाराज पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने अपने सुखद भविष्य के मद्देनजर सभी विकल्प खुले रखे हैं। बिलासपुर के बैरी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और सुरेश चंदेल के मध्य हुई गुप्त मंत्रणा से सियासत में फिर से गरमाहट आ गई है। बताया जा रहा है कि समर्थकों से राय कर रहे चंदेल जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। हालांकि भाजपा की ओर से उन्हें मनाने व प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है, बावजूद इसके खिन्न चंदेल अब शायद भाजपा में बने रहना नहीं चाहते? हमीरपुर सीट पर टिकट फाइनल होने तक कांग्रेस टिकट के लिए सुरेश चंदेल अंत समय तक फ्रंट पर खेलते रहे, लेकिन कुछ नेताओं के विरोध के चलते टिकट में पिछड़ गए और टिकट की रेस से बाहर हुए। इसके लिए कई बड़े नेताओं की ओर से उनके नाम की हाइकमान के समक्ष जोरदार पैरवी की गई थी। क्योंकि तीन बार इस सीट पर चुनाव जीते हैं और आज भी तीनों ही जिलों में खासी पैठ भी रखते हैं। बुधवार को भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने घर जाकर चंदेल से मुलाकात की है और उनके बगावती सुरों को शांत करने के लिए प्रयास किए हैं। चंदेल ने सार्वजनिक तौर पर अभी तक अपना निर्णय बयां भी नहीं किया है, लेकिन सभी विकल्प खुले रखे हैं। माना जा रहा है कि अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चंदेल कांगे्रस में शामिल होने का निर्णय भी ले सकते हैं। राठौर और सुरेश चंदेल के मध्य क्या बातचीत हुई है इसका पूर्ण खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन इस मुलाकात के कई अर्थ निकलकर सामने आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App