रिकांगपिओ कालेज में नाटक प्रतियोगिता

By: Apr 3rd, 2019 12:10 am

रिकांगपिओ  —ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाण् इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज की छात्राओं ने मशाल जलाकर व राष्ट्रीय गीत गाकर किया। इस प्रतियोगिता के बतौर मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या बन्धु नेगी रहे ण्उन्होंने प्रतियोगियो से अपने भाषण में कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन का वास होता है विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद बहुत आवश्यक हैएखेल द्वारा ही छात्र छात्राओं के शरीर विकास के साथ मानसिक विकास की वृद्वि होती हैएउन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है यदि युवा पीढ़ी खेल कूद में रुचि ले तो नशा अपने आप ही दूर रो जाएगा और खेल कूद से मनुष्य का शरीर भी तंदरुस्त रहता है और खेलकूद वाले छात्र छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन हो तो आज रोजगार के अवसर भी उपलब्ध है। इस खेल प्रतियोगिता में रिकांगपिओ कालेज के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में सौ मीटर दौड़ में छात्राओं में प्रथम प्रोमिला द्वितीय शिवांगीण्तृतीय पार्वतीण्छात्र में प्रथम सिद्धार्थ द्वितीय श्रीकांत तृतीय स्थान अजय ने प्राप्त किया 200 मीटर में प्रथम स्थान छात्राओं में प्रथम स्थान ऋतु द्वितीय शिवांगी तृतीय स्थान शशि व छात्र में प्रथम स्थान लक्ष्य द्वितीय श्रीकांत तृतीय स्थान सिद्धार्थ ने प्राप्त किया। लॉग जंप में छात्रों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान सुमन, श्रीकांतण् साहिल ने प्राप्त किया छात्राओं में प्रथम विजय लक्ष्मी द्वितीय पार्वती तृतीय स्थान शशि ने प्राप्त किया ऊंची कूद में छात्रों में प्रथम अमन द्वितीय श्रीकांत तृतीय स्थान साहिल ने प्राप्त किया छात्राओं में प्रथम राजकिरण द्वितीय संजू तृतीय स्थान अक्षिता ने प्राप्त कियाएस्टाफ में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रोफेसर बालम द्वितीय शिवांगी व तृतीय स्थान डा. गीता ने प्राप्त किया। इस खेल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में श्रीकांत व छात्रा वर्ग शिवांगी को सर्वश्रेष्ठ एथिलीट चुना गया। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के प्रिंसिपल विद्या बंदु ने प्रथम स्थान रखने वालों को पुरस्कृत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App