लड़कियों के आगे टिक नहीं पाए लड़के

By: Apr 23rd, 2019 12:02 am

जमा दो के परीक्षा परिणाम में तीनों विषयों की मैरिट में बेटियों का कब्जा

धर्मशाला-प्रदेश में इस बार बेटियों ने कॉमर्स और आर्ट्स की टॉपर लिस्ट से लड़कों को पूरी तरह से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मात्र साइंस ही ऐसी स्ट्रीम रही है, जहां लड़के अपनी लाज 27 में से 10 में अपना स्थान बना पाए हैं, लेकिन यहां भी बेटियां लड़कों पर भारी पड़ी हैं और उनके हिस्से में 17 स्थान आए हैं। वहीं, आर्ट्स विषय के परिणाम में 18 में से 16 में लड़कियां मात्र दो स्थान पर ही लड़के काबिज हो पाए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने सोमवार को जमा दो के सभी विषयों का परिणाम एक साथ घोषित किया। आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस विषय में छात्राओं ने अपनी एकतरफा हुकूमत जमा ली है। आर्ट्स के कुल 18 टॉपर्ज में से 16 लड़कियां और दो स्थान पर लड़के रहे हैं। आर्ट्स में प्रदेश भर में पहला स्थान जिला ऊना के डीएवी स्कूल ऊना की अश्मिता शर्मा ने 482 अंक प्राप्त कर पाया है। दूसरे स्थान पर भी जिला हमीरपुर के दरबैर की छात्रा साक्षी ठाकुर ने 480 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा कॉमर्स के कुल 13 टॉपर्ज में से 10 में लड़कियां छाई रहीं, जबकि मात्र तीन ही स्थान लड़कों को मिल पाए हैं। कॉमर्स विषय में भी प्रदेश भर में पहले तीन स्थानों पर बेटियों ने ही बाजी मारी है। इसमें सिरमौर जिला के करियर एकेडमी स्कूल नाहन की प्रीति बिरसंता ने 494 अंक के साथ पहला, जिला सिरमौर की ही आदर्श विद्या निकेतन स्कूल नाहन की ईशिता अग्रवाल ने 492 अंक लेकर दूसरा स्थान और गर्ल्ज स्कूल रोहडू शिमला की दिक्षु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा साइंस विषय के कुल 27 टॉपर्ज में से 17 स्थानों पर बेटियों ने कब्जा जमाया है। वहीं, बेटों ने 10 स्थान हासिल किए हैं। प्रदेश में मात्र साइंस विषय में ही पहले स्थान पर जिला कुल्लू के साई स्टार स्कूल ढालपुर के अनिल कुमार ने 493 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर  हमीरपुर के लिटल एंजल स्कूल मैहरे की प्रकृति ठाकुर और मिनर्वा स्कूल की सान्वी सांख्यान ने 491 अंक लेकर द्वितीय और जिला मंडी के गोपालपुर स्कूल की शुभागिनी ने 490 अंक लेकर तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया है।

हर फील्ड में हार गए बेटे

प्रदेश की बेटियों ने लड़कों को जमा दो के परीक्षा परिणाम में पछाड़ा है। जमा दो में सभी संकायों में कुल छात्राओं 45784 में से 30574 ने परीक्षा पास की है, जबकि जमा दो के कुल छात्रासें 49136 में से मात्र 28375 ही पास हो पाए हैं। छात्राओं ने पास प्रतिशतता में भी छात्रों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App