वर्दी आपकी पहचान, गर्व से पहनें

By: Apr 7th, 2019 12:01 am

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक  ने पंचकूला अकादमी के प्रशिक्षुओं में भरा जोश

पंचकूला -वर्दी आपकी पहचान है, इसे गर्व से पहनें। अच्छी वर्दी आपको इसका गौरव बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है। यह शब्द हरियाणा पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव ने अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त उप निरीक्षकों और महिला सिपाहियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों का बेहतर पुलिसिंग व प्रशिक्षण के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने अकादमी में प्रशिक्षण सुविधाओं को जायजा भी लिया। इस अवसर पर उनके साथ अकादमी के निदेशक आलोक कुमार रॉय भी मौजूद थे। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार डीजीपी यादव ने सबसे पहले हरियाणा पुलिस के नवीनतम सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें पुलिस परिवार का हिस्सा बनने पर बधाई दी और कहा कि पुलिस ऐसा पेशा है, जिसमें जन सेवा के अद्वितीय अवसर प्राप्त होते हैं। यह पेशा लोगों के आंसू पोंछने, उन्हें अपराध से सुरक्षित रखने, खोए बच्चे को मिलाने, टूटे हुए व्यक्ति को ढांढस बंधाने का अपूर्व अवसर देता है। उन्होंने कहा कि वर्दी एक पहचान है। हमें अपने व्यक्तित्व को इस ऊंचाई तक रखना चाहिए कि हम सही मायने में वर्दी हकदार बन सकें। ट्रेनिंग के दौरान जो भी सिखलाया जाए उसे  दिल और दिमाग में धारण करके जीवन में आगे बढें़। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक आलोक कुमार रॉय ने मुख्य अतिथि डीजीपी मनोज यादव का स्वागत किया तथा अकादमी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। अकादमी व करनाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक योगिंद्र सिंह नेहरा ने धन्यवाद अभिभाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अकादमी के ट्रेनिंग एडवाइजर एवं पूर्व आईजी सतप्रकाश रंगा, पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी, डीएसपी राजकुमार, डीएसपी शीतल सिंह, डीएसपी लक्ष्मी देवी, डीएसपी सुंदर सिंह, डीएसपी अजमेर सिंह, डीडीए अजय कुमार, आरआई सुशील प्रकाश, सीडीआई रणधीर सिंह, सीएलआई कन्नुप्रिया, कमांडों विंग इंचार्ज निरीक्षक अमरिक सिंह, कल्याण निरीक्षक सतपाल व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App