वर्ल्ड कप को टीम इंडिया का ऐलान आज

By: Apr 15th, 2019 12:07 am

मुंबई -आईसीसी विश्वकप-2019 के लिए सोमवार को बीसीसीआई अपनी टीम की घोषणा करेगा, लेकिन सभी की निगाहें क्रम में चौथे नंबर के खिलाड़ी पर लगी होंगी, जिसके लिए कई दावेदार हैं। मुख्य कोच  शास्त्री के मार्गदर्शन और कोहली के नेतृत्व में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति मुंबई में सोमवार को विश्वकप टीम का चयन करेगी। भारत ने आखिरी बार वर्ष 2011 में विश्वकप जीता था और 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में वह एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होगी। हालांकि पिछले काफी समय से टीम संयोजन को लेकर चयनकर्ताओं में माथापच्ची चल रही है। शुरुआती क्रम में धवन, रोहित  और विराट के स्थान लगभग पक्के हैं, तो लोकेश राहुल को वैकल्पिक ओपनर चुना जा सकता है। हालांकि मध्यक्रम में चौथे नंबर पर चयन काफी दिलचस्प होने वाला है। ऑलराउंडर हार्दिक के अलावा  विजय शंकर भी चयनकर्ताओं की पसंद हो सकते हैं। जडेजा भी एक विकल्प हो सकते हैं। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत कुछ अन्य दावेदार हैं, जो इस क्रम का टिकट हासिल कर सकते हैं। केदार जाधव भी मध्यक्रम में एक अन्य विकल्प हैं। साथ ही अपने करियर का आखिरी विश्वकप खेल रहे विकेटकीपर धोनी के साथ रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर भी चयनकर्ताओं के लिए एक चुनाव आसान नहीं होगा। टीम चयन में तेज़ गेंदबाजी आक्रमण पर भी निगाहें रहेंगी, जिनमें बुमराह, शमी और भुवनेश्वर  तीनों प्रबल दावेदार देखे जा रहे हैं। चयनकर्ता यदि गेंदबाजी क्रम में चार तेज़ गेंदबाज़ विशेषज्ञ उतारने की सोचते हैं तो दीपक चाहर और नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है।  कुलदीप और चहल स्पिन विभाग में मुख्य दावेदार हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App