वर्ल्ड हैल्थ-डे पर जांची कर्मियों की सेहत

By: Apr 8th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़। सुषमा गु्रप की गैर लाभकारी संस्था (एनपीओ) सुषमा फाउंडेशन ने सात अप्रैल को एएमसीएआरई अस्पताल के साथ मिलकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर वर्ल्ड हैल्थ-डे मनाया। कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के लिए 10 बजे से एक बजे तक सुषमा गु्रप के नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट सुषमा वेलेंसिया जो पीआर-सात, एयरपोर्ट रोड, जीरकपुर पर सुषमा डाउन टाउन का हिस्सा है, वहां जांच शिविर लगाया गया। लगभग 250 कंस्ट्रक्शन कर्मियों की स्वास्थ्य जांच एएमसीएआरई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा की गई, जिसमें बच्चों के साथ महिला और पुरुष भी शामिल थे। शिविर में जनरल फिजिशियन, आंखों की जांच और कंसल्टेशन, दंत चिकित्सा, आरबीएस जांच, बीपी और वजन की निःशुल्क जांच सेवा शामिल थी। इस मौके पर प्रतीक मित्तल, सुषमा गु्रप के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा कि हैल्थ-डे के अवसर पर हम कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वालों मजदूरों, जिन्होंने प्रोजेक्ट की उन्नति के लिए अपना योगदान दिया है, उन्हें आभार के तौर पर उपहार देना चाहते हैं। सुषमा गु्रप की ओर से यह एक छोटी सी पहल है, जो उनके स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App