विदेशों से पैसा भेजने में भारतीय अव्वल

By: Apr 10th, 2019 12:02 am

वाशिंगटन -भारत ने दुनियाभर से सबसे ज्यादा कमाई करने में शिखर पर बना हुआ है। वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में दुनियाभर में फैले भारतीयों ने 79 अरब डालर (करीब 55 खरब रुपए) अपने देश भेजे। यह जानकारी वर्ल्ड बैंक के ताजा माइग्रेशन एंड डिवेलपमेंट ब्रीफ में दी गई है, जिसे सोमवार को जारी किया गया है। वर्ल्ड रिमिटंस रिसिपियंट लिस्ट में भारत के बाद 67 अरब डालर (करीब 46.50 खरब रुपए) के रिमिटंस के साथ चीन दूसरे, 36 अरब डालर (करीब 25 खरब रुपए) के रिमिटंस के साथ मेक्सिको तीसरे, 34 अबर डालर (करीब 23.50 खरब रुपए) के रिमिटंस के साथ फिलिपिंस चौथे और 29 अरब डालर (करीब 20 खरब रुपए) रिमिटंस के साथ मिस्र पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान को सबसे ज्यादा रिमिटंस सऊदी अरब से मिलता है, लेकिन वहां से प्राप्त रिमिटंस में बड़ी गिरावट के कारण पाकिस्तान में रिमिटंस ग्रोथ महज सात प्रतिशत रही। वहीं, बांग्लादेश को पिछले वर्ष 15 प्रतिशत ज्यादा रेमिटेंस प्राप्त हुआ। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कम या मध्य आय वाले देशों को 2017 के मुकाबले 2018 में 9.6 प्रतिशत ज्यादा रिमिटंस मिले और 2018 में यह आंकड़ा 529 अरब डालर (करीब 37,030 अरब रुपए) रहा। वहीं, ग्लोबल रिमिटंस बढ़कर 689 अरब डालर (करीब 48,230 अरब रुपए) तक पहुंच गया, जो 2017 में 633 अरब डालर था।

केरल बाढ़ पीडि़तों से बढ़ोत्तरी

रिपोर्ट कहती है कि केरल में बाढ़ की आपदा के कारण भारत में रिमिटंसेज (दुनियाभर में फैले भारतीयों से मिले पैसे) में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस आपदा में भारतीयों ने विदेशों से अपने परिवारों की मदद के लिए ज्यादा-से-ज्यादा पैसे भेजे। 2016 में भारत को 62.7 अरब डालर (करीब 42.65 खरब रुपए) का रिमिटंस हासिल हुआ था।

पाकिस्तान को सऊदी से झटका

पाकिस्तान को सबसे ज्यादा रिमिटंस सऊदी अरब से मिलता है, लेकिन वहां से प्राप्त रिमिटंस में बड़ी गिरावट के कारण पाकिस्तान में रिमिटंस ग्रोथ महज सात प्रतिशत रही। वहीं, बांग्लादेश को पिछले वर्ष 15 प्रतिशत ज्यादा रेमिटेंस प्राप्त हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App