विपक्ष पर बरसे मोदी; बोले जब तक मैं हूं, आरक्षण को को कोई छू भी नहीं सकता

By: Apr 23rd, 2019 12:04 am

नंदुरबार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल अफवाह फैला रहे हैं कि अगर वह सत्ता में लौटे तो आरक्षण में बदलाव होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला। उत्तरी महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि आरक्षण की मात्रा में छेड़छाड़ न हो। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी यहां है, डा. बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। मोदी ने उत्तरी महाराष्ट्र में जनजाति बहुल निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार सुनिश्चित करेगी उन्हें उनकी जमीन से बेदखल नहीं किया जाए। मोदी ने कहा कि उत्तरी महाराष्ट्र में गन्ने की पैदावार होती है, जिसका इस्तेमाल एथेनॉल के उत्पादन में हो सकता है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन कांग्रेस-राकांपा नेताओं ने कभी ऐसा होने नहीं दिया। ये नेता तेल आयात में घूस पाते थे। एथेनॉल मिलाने के बाद अगर तेल आयात घटेगा तो उन्हें अपनी आमदनी घटने का डर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App