विराट बोले, एमएस ने हमें डरा ही दिया था

By: Apr 23rd, 2019 12:02 am

बंगलूर। कोहली ने मैच के बाद कहा की इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। हम मामूली अंतर से हारे भी है। एमएस ने वही किया, जिसमें वह माहिर है। हम सभी को डरा दिया था। आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे। इतने जज्बात उमड़ रहे थे। कोहली ने युवा नवदीप सैणी की भी तारीफ की, जो वनडे विश्वकप के लिए पांच स्टैंडबाय में से है। उन्होंने कहा की चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ उसने उम्दा प्रदर्शन किया। हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी। सैणी का यह पहला सत्र है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है। अभी भी प्लेऑफ की आरसीबी की राह आसान नहीं है। उसे चारों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों में भी सकारात्मक नतीजों की उम्मीद करनी होगी।

सोचा नहीं था कि माही आखिरी गेंद चूक जाएंगे

बंगलूर। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर सीधे थ्रो पर रन आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर को एक रन से जीत दिलाने वाले पार्थिव पटेल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जब आखिरी गेंद पर चूक गए तो उन्हें काफी हैरानी हुई। धोनी ने उमेश यादव के आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर 24 रन बनाए, लेकिन आखिरी गेंद पर चूक गए। वह एक रन लेने दौड़े और पार्थिव ने सीधे थ्रो पर शार्दुल ठाकुर को रन आउट कर दिया। पटेल ने मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि हम चाहते थे कि धोनी ऑफ साउड पर मारे। वह लेग साइड पर मारते तो दो रन थे और जिस तरह से वह विकेटों के बीच दौड़ते हैं, दो रन रोकने का सवाल ही नहीं था। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि उमेश धीमी गेंद फेंके और ऑफ स्टंप के बाहर हो। हैरानी की बात है कि वह चूक गए। मुझे नहीं लगा था कि वह चूकेंगे। उन्होंने कहा कि बंगलूर या मुंबई में आखिरी पांच ओवर में 70 रन बनाए जा सकते हैं। हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा खाली गेंद डालना चाहते थे, क्योंकि सभी को पता है कि एमएस क्या कर सकते हैं। वह मैच को आखिरी तीन चार ओवर तक ले गए और जीत ही गए थे। सत्र में दूसरा अर्द्धशतक जमाने वाले पटेल ने कहा कि कोच गैरी कर्स्टन ने उन्हें सही गेंदबाज का चुनाव करके शॉट खेलने की सलाह दी जो कारगर साबित हुई। आरसीबी ने चेन्नई को पांच साल बाद आईपीएल मैच में हराया।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App