विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक कोटे पर नज़र: अमित

By: Apr 30th, 2019 5:20 pm

 

विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक कोटे पर नज़र: अमित

जकार्ता एशियाई खेलों और इस साल एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज़ अमित पंघल ने अब अपनी निगाहें विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक कोटा हासिल करने पर टिका दी हैं।अमित ने एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारतीय मुक्केबाजों के लिये मंगलवार को यहां आयोजित एक सम्मान समारोह से इतर कहा,“ मेरा मनोबल इस समय काफी ऊंचा है। मैं हाल में ओलंपिक पदक विजेता, ओलंपिक चैंपियन और विश्व पदक विजेता को हरा चुका हूं। अब मेरा पहला लक्ष्य आगामी विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक कोटा हासिल करना है।” प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किये गये 52 किग्रा वर्ग के मुक्केबाज़ ने कहा,“ विश्व चैंपियनशिप अगले टोक्यो ओलंपिक के लिये पहला क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है। मेरे 52 किग्रा वर्ग में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिये ही मुझे ओलंपिक कोटा मिल जाएगा। मैं इस लक्ष्य के लिये कड़ी तैयारी करूंगा।”हरियाणा के रोहतक के अमित ने कहा,“ मैंने हालांकि ओलंपिक चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेताओं को हरा दिया है लेकिन अब भी कुछ देश ऐसे हैं जिनके मुक्केबाजों को हराने की जरूरत है। क्यूबा और अमेरिका के मुक्केबाजों को हराने के लिये उच्च स्तर की ट्रेनिंग होनी चाहिये और इसके लिये हम इटली जा रहे हैं। हमें ढूंढना होगा कि इन देशों के मुक्केबाजों की कमियां क्या हैं और उन्हें कैसे हराया जा सकता है।”एशियाई चैंपियनशिप के सबसे मुश्किल मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर अमित ने कहा,“ मेरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला सबसे मुश्किल था। मैं ओलंपिक चैंपियन हसनबाय दुस्मातोव से पहले भी खेल चुका था और मैंने उन्हें एशियाई खेलों के फाइनल में 3-2 से हराया था। लेकिन इस बार मैं उनके खिलाफ अपनी जीत के फासले को ज्यादा करना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि मैंने उन्हें 4-1 से पीट दिया।”अमित ने कहा,“ मुझे अगले ओलंपिक तक इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि मैं चोटों से दूर रहूं। ओलंपिक तक किसी भी चोट से बचना हमारे लिये बहुत जरूरी है। हमारी तकनीक किसी से कम नहीं है लेकिन एक मुक्केबाज़ के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। इसलिये मैं इस बात का पूरा ध्यान रखूंगा कि किसी भी टूर्नामेंट से पहले या उसके दौरान चोटिल होने से बचूं।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App