वोट बैंक के रूप में गरीबों का इस्तेमाल करते हैं कांग्रेस, बीजद : मोदी

By: Apr 2nd, 2019 5:28 pm
वोट बैंक के रूप में गरीबों का इस्तेमाल करते हैं कांग्रेस, बीजद: मोदी

भवानीपटना –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) पर आरोप लगाया कि दोनों ही दल गरीबों का प्रत्येक चुनाव में वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद उनके साथ धोखा करते हैं। श्री मोदी ने मंगलवार को कालाहांडी जिले के भवानीपटना में विकास संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजद ने गरीब को और गरीब बनाये रखने के लिए षडयंत्र किया है। उन्होंने कहा, “आपने इस प्रधान सेवक को पांच साल पहले चुना था और तब से लेकर अब तक मैंने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली तथा समय का सदुपयोग देश की सेवा, समस्या को सुलझाने तथा एक बदलाव लाने के लिए किया है। यह सब इसलिए संभव हुआ है कि आपने मुझ पर अपना विश्वास जताया है और इन सबका श्रेय देश की जनता को जाता है।” उन्होंने राज्य में खनन माफियाओं और चिटफंड घोटाला में जुड़े लोगों का बचाव करने के लिए नवीन पटनायक सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अब जनता को यह तय करना है कि वे खनन माफिया और चिटफंड घोटाला को बढ़ावा देने वाली सरकार चाहते हैं अथवा गरीबाें का संरक्षण करने वाला चौकीदार। प्रधानमंत्री ने नागरिक आपूर्ति प्रणाली में भ्रष्टाचार को खत्म करने की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 1.10 लाख करोड़ रूपये बचाए हैं जो फर्जी राशन कार्डों के जरिए नागरिक आपूर्ति प्रणाली के तहत सब्सिडी का फायदा उठाने वाले आठ करोड़ बिचोलियों की जेबों से बटोरे गये हैं। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की कार्रवाई से गरीबों को व्यापक पैमाने पर लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा महागठबंधन में शामिल दल भाजपा की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए हाथ मिला लिए हैं, लेकिन वे इसमें कभी सफल नहीं होंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App