शिअद की नसीहत महिलाओं पर संभल कर बोलें आजम

By: Apr 18th, 2019 12:01 am

पिंजौर – शिअद जिला पंचकूला के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह मरड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक पूर्व मंत्री द्वारा एक महिला पूर्व सांसद व वर्तमान भाजपा उम्मीदवार पर तथा उत्तर प्रदेश के एक राज्य मंत्री पर जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यह एक लोकतांत्रिक देश है। जहां ऐसी भाषा का प्रयोग एक पूर्ववर्ती सरकार में रहे मंत्री द्वारा शोभा नहीं देता है। आजम खान के द्वारा अपनी मर्यादा को भूलाकर जिस प्रकार से टिप्पणी की गई है, वह बहुत ही अशोभनीय व निंदनीय है। यदि हमारे समाज में इस प्रकार के नेता होंगे, तो समाज में बुरा प्रभाव पड़ता है। मैं आजम खान को चेतावनी देता हूं कि वह महिलाओं के प्रति अपना नजरिया बदल दें। अन्यथा इसके अजांम ठीक नहीं होंगे। इसी प्रकार आजम खान ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व एक मात्र सिख चेहरा बलदेव सिंह औलख पर पगड़ी को लेकर जो टिप्पणी की है, तो उस पर मैं आजम खान को बताना चाहता हूं कि इस तरह के ब्यानों से गुरेज करें। क्योंकि सिख कौम के लिए यह पगड़ी नहीं, हमारे सिर पर गुरु साहिब द्वारा दिया गया ताज है और उसकी इज्जत करना और कराना हमें भली-भांति आता है। यदि भविष्य में इस तरह की गुस्ताखी की तो आजम खान की जुबान उखाड़ दी जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App