शूटिंग के लिए पौंग झील पहुंचे गायक हंसराज रघुवंशी

By: Apr 2nd, 2019 2:20 pm

पौंग झील में मंगलवार को गायक हंसराज रघुवंशी माता का भजन (सोहणा तेरा नजारा मंदिरा दा) की शूटिंग के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान झील के किनारे आए हुए पर्यटक तथा युवक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच गए। हंसराज रघुवंशी ने दिव्य हिमाचल से बातचीत में बताया कि वह पहली बार यहां पहुंचे हैं और उन्हें झील की सुंदरता देखकर बहुत खुशी मिली और कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह बहुत ही सुंदर स्थान है। फिर से यहां शूटिंग के लिए यहां आने की उन्होंने इच्छा जताई। इस मौके पर गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी सुरीली आवाज से मेरा भोला है भंडारी शिव भजन तथा एक भजन की सुंदर पंक्तियां भी सुनाईं। इस अवसर पर उनके साथ म्यूजिक डायरेक्टर हिमाचल के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी और वीडियो डायरेक्टर सनी शांडिल भी साथ आए हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App