श्री साई कालेज बधानी में बैसाखी पर्व की धूम

By: Apr 16th, 2019 12:02 am

पठानकोट –श्री साई पालीटेक्निक कालेज बधानी में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया। ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर एसके पुंज व एमडी मैडम तृप्ता पुंज के नेतृत्व तथा ग्रुप के सीएमडी कंवर तुषार पुंज की अध्यक्षता में आयोजित प्रोग्राम में पुलिस थाना मामून की प्रभारी एसएचओ हरप्रीत मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित हुए। ग्रुप प्रबंधन की ओर से मुख्यतिथि को फूलों के गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यतिथि सहित ग्रुप प्रबंधन ने दीप जला कर किया। इस उपरांत पीटीसी चैनल के विख्यात कमेडियन नीरज से अपने शब्दों के जाल से निर्मित चुटकलों से माहौल को हास्यमय बनाया। बैशाखी प्रोग्राम के लिए मनोरंजन करने पंजाबी गायक दिलप्रीत ढिल्लों जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तालियों की गढ़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा। जैसे हीढिल्लों ने अपने अपने गीत रैड रोज, ढिल्लोआं दा मुंडा को बीट दी, सभी विद्यार्थी थिरकने लगे। इसके बाद थार वाला यार, यारां दा ग्रुप आदि गीतों से खूब समां बांधा। वैसे तो भारत में महीनों के नाम नक्षत्रों पर रखे गए हैं। बैशाखी के समय आकाश में विशाखा नक्षत्र होता है। विशाखा युवा पूर्णिमा में होने के कारण इस माह को बैशाखी कहते हैं। इस प्रकार वैशाख मास के प्रथम दिन को बैसाखी कहा गया और पर्व के रूप में स्वीकार किया गया। बैसाखी के दिन हीसूर्य मेष राशि में संक्रमण करता है। अतः इसे मेष संक्रांति भी कहते हैं। इस अवसर पर डीजी स्वतंत्र मुरगई, डायरेक्टर अकादमिक रंजीत सिंह, प्रिंसीपल मुकेश गुप्ता, प्रिंसीपल विपन गुप्ता, प्रिंसीपल राजेश गुप्ता, डा.अनिल प्रिंसीपल सहित सभी विभागों के एचओडी, डायरेक्टर तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App