सतपाल सत्ती के चुनावी कार्यक्रमों पर रोक लगाए चुनाव आयोग

By: Apr 17th, 2019 12:10 am

ठियोग—प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कंवर नरेंद्र ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा राहुल गांधी को लेकर की गई अभद्र भाषा व गाली गलौच की कंड़ी निंदा करते हुए चुनाव आयोग से सतपाल सत्ती के चुनावी कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को दो दिन का समय देते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की भी मांग की है और कहा है कि इस अवधि के भीतर यदि भाजपा सतपाल सत्ती पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस मंडल स्तर पर धरने प्रर्दशन के लिए मजूबर हो जाएगी। मंगलवार को ठियोग में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कंवर नरेंद्र के अलावा प्रदेश सचिव राजेंद्र वर्मा, जिला महासचिव विवेक थापर, मंडल महासचिव संजय बलोआ, मंडल के पूर्व महासचिव रमेश हेटा विशेष आमंत्रित सदस्य लायकराम वर्मा के अलावा कई अन्य पदाधिकारियों ने सतपाल सत्ती द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ  अभद्र भाषा एवं गाली गलौच के विरोध में उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग की है। कंवर नरेंद्र ने कहा है कि किसी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा पहली बार इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जिससे राजनितिक गरिमा को ठेस पहंुची है। उन्होंने कहा कि इस घटना से देवभूमि शर्मसार हुई है और इस घटना के बाद प्रदेश मुख्यमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया का न आना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होनंे कहा कि चुनाव आयोग को तुंरत सतपाल सत्ती के राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक देनी चाहिए और भविष्य में दोबारा से ऐसी घटना न हो इसके लिए भाजपा को भी सतपाल सत्ती पर कड़ी कारवाई करनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही प्रदेश को बांटने का प्रयास किया है और भाजपा क्षेत्रवाद व जातिवाद पर हमेशा से राजनीति करती आई है। उन्होंने कहा कि सतपाल सत्ती ने राहुल गांधी के अलावा राधास्वामी के खिलाफ  भी गंभीर आरोप लगाएं हैं इसकी भी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। कंवर नरेंद्र ने कहा कि हिमाचल में पिछले एक डेढ साल के कार्यकाल में भाजपा की सरकार ने बदला-बदली व क्षेत्रवाद के नाम पर राजनीति की है और अब लोकसभा चुनाव में फिर से लोगों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सतपाल सत्ती के द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए ब्यान की निंदा हो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि सतपाल सत्ती को अपना राजनीतिक कद देखकर भी राजनीतिक कार्यक्रमों पर ब्यानबाजी करनी चाहिए और किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए क्या बोलना है उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App