समस्या हल नहीं हुई तो करेंगे चक्का जाम

By: Apr 28th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—उपमंडल घुमारवीं की पपलाह पंचायत के पलासला गांव में बिजली की तारों से करंट का खतरा है। इससे लोगों में भय सता रहा है। समस्या के समाधान को लेकर लोग अब ज्ञापन सौंपेगे। लोगों ने पेड़ों की टहनियों की छंटाई के लिए पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया है। लोगों ने चेताया है कि यदि फिर भी समस्या का हल नहीं हुआ, तो सड़क पर चक्का जाम करने से भी परहेज नहीं किया जाएगा।  पंचायत के पूर्व उपप्रधान रोशन लाल, प्रेमलाल,  कमल कांत, अरविंद कालिया, शशीकांत, मस्तराम, निक्कू राम, प्रवीण कुमार, भाग सिंह व कुलदीप कुमार सहित अन्यों का कहना है कि पलासला गांव में हैंडपंप के समीप विद्युत बोर्ड की मेन लाइन गुजरती है। जिससे तीन पंचायतों के गांवों के घरों को बिजली सप्लाई होती है। इस मेन लाइन के साथ वाले पेड़ों की टहनियां बढ़ गई हैं। जिसके कारण ये टहनियां बिजली की तारों से टकरा गई हंै। इससे लोगों को जान-माल के नुकसान की चिंता सता रही है। लोगों का कहना है कि इस बाबत स्थानीय जनता ने संबंधित विभाग को भी अवगत कराया है, लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ली। जिस वजह से स्थानीय जनता अब एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगी। लोगों ने चेताया कि यदि पांच दिनों के भीतर पेड़ों की छंटाई नहीं की तो स्थानीय गांव के  लोग एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के अलावा सड़क पर चक्का जाम करने से भी परहेज नहीं करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App