समेज ने जीता बैसाखी क्रिकेट कप

By: Apr 17th, 2019 12:10 am

शाह दोगरी को मात देकर 40 हजार के बने हकदार, 26 टीमों ने मैदान में बहाया पसीना

आनी—सतलुज जल विद्युत निगम सीमित बायल के सौजन्य से वाईएमसीए शाह दोगरी द्वारा आयोजित बैसाखी क्रिकेट कप का रविवार को विधिवत समापन हो गया है। समापन अवसर पर डीजीएम एनएफएस लद्दाख विमल भाटनू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता टीमों और खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। वाईएमसीए शाह दोगरी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता सात से 14 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें क्षेत्र की 26 टीमों ने भाग लिया।  फाइनल मुकाबले में समेज और शाह दोगरी की टीमें आपस मंे भिड़ीं, जिसमें समेज टीम ने शाह दोगरी टीम को हराया । समेज टीम को चालीस हजार नकद राशि के साथ विजेता कप और उपविजेता शाह दोगरी टीम को बीस हजार नकद राशि के साथ कप प्रदान किया गया। समापन अवसर पर मुख्यातिथि विमल ने इस आयोजन के लिए वाईएमसीए के युवाओं की सहराहना की और सभी विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं के अंदर छिपी खेल कौशल निखर कर बाहर आता है। इस अवसर पर उनके साथ एसजीवीएनएल के यूनियन मेंबर नील दत्त शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत कुशवा, पूर्व प्रधानसुमित्रा देवी, प्रधान वाईएमसी शाह दोगरी देवेंद्र कुमार, सचिव जोगिंद्र सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App