सांसदों ने ठुकराए ब्रेक्जिट के सभी चार प्रस्ताव

By: Apr 3rd, 2019 12:01 am

लंदन। ब्रिटेन के सांसदों ने दूसरे राउंड में ब्रेक्जिट के सभी चार प्रस्तावों को संसद से  खारिज कर दिया। ससंद के अध्यक्ष जॉन बेरको द्वारा लाए गए सभी चार प्रस्तावों को सांसदों ने खारिज कर दिया। ब्रिटेन की सरकार को यूरोपियन संघ (ईयू) से बाहर निकलने पर 12 अप्रैल तक फैसला करना है। प्रधानमंत्री थैरेसा मे के चारों प्रस्तावों को संसद में सांसदों का समर्थन नहीं मिल सका और बहुमत नहीं होने के कारण प्रस्ताव गिर गया। ब्रेक्जिट के मुद्दे पर जनता के वोट करने के फैसले पर सांसदों ने 292 में से 280 वोट कर इस प्रस्ताव का भी विरोध किया। कंजरवेटिव पार्टी के सांसद निक बोल्स ने कहा कि ‘मेरी पार्टी समझौता नहीं करना चाहती। मुझे खेद है कि अब मैं पार्टी में नहीं रह सकता। मैं मानता हूं कि मैं असफल हुआ। ब्रिटिश कैबिनेट मंत्रियों को एक बार फिर कथित तौर पर वोटों के बहिष्कार का निर्देश दिया गया, क्योंकि सांसद एक वैकल्पिक सौदे के लिए दूसरा प्रयास करते हैं। सुश्री मे ने सुझाव दिया था कि वह सांकेतिक वोट प्रक्रिया के साथ रचनात्मक रूप से संलग्न होंगी, लेकिन प्रधानमंत्री मे की यूरोपियन संघ से बातचीत करने की योजना को संसद से दो बार भारी मतों से खारिज कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App