साध्वी को चुनाव आयोगका एक और नोटिस

By: Apr 22nd, 2019 12:09 am

 भोपाल –भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव आयोग की तरफ से एक और कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। इस बार एक टीवी चैनल पर बाबरी मस्जिद को लेकर उनकी टिप्पणी के बाद भोपाल जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें यह नोटिस जारी किया है। इस विवादित बयान में प्रज्ञा ने कहा था कि उन्होंने बाबरी मस्जिद तोड़ने में मदद की और अब वह राम मंदिर बनाने में मदद करेंगी। बता दें कि इससे पहले प्रज्ञा ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के बारे में विवादित बयान दिया था, जिस पर काफी किरकिरी के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी। उधर, कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शुरू से ही झगड़ालू प्रवृत्ति की रही हैं। दरअसल, शहीद करकरे के बाद अब बाबरी मामले को लेकर प्रज्ञा ने विवादित टिप्पणी की है। प्रज्ञा ने कहा कि राम मंदिर निश्चित रूप से बनाया जाएगा। यह एक भव्य मंदिर होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राम मंदिर बनाने के लिए समयसीमा बता सकती हैं, तो प्रज्ञा ने कहा कि हम मंदिर का निर्माण करेंगे। आखिरकार, हम ढांचा (बाबरी मस्जिद) को ध्वस्त करने के लिए भी तो गए थे। मैंने ढांचे पर चढ़कर तोड़ा था। मुझे गर्व है कि ईश्वर ने मुझे अवसर दिया और शक्ति दी और मैंने यह काम कर दिया। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराने पर मुझे गर्व है। हमने कुछ गलत नहीं किया, बल्कि श्रीराम जन्मभूमि पर पड़ी अपशिष्ट सामग्री हटाई है। अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे। उधर, प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा कि आदतन अपराधी जैसा उनका शुरू से ही व्यवहार रहा है। 19 साल पहले यहां चाकूबाजी की थी। मारपीट की थी और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी, तो वह झगड़ालू प्रवृत्ति की शुरू से ही रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App