साफ-सफाई को समझें अपनी जिम्मेदारी

By: Apr 12th, 2019 12:05 am

डलहौजी —जिला पर्यटन विकास अधिकारी रामप्रसाद ने कहा है कि स्वच्छता सामूहिक विषय है और इसके लिए सभी को अपना दायित्व समझना होगा। वह गुरुवार को डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक में पर्यटन सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कानून 2016 की जानकारी देने के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कूड़ा निस्तारण के साथ ठोस एवं तरल कूड़े के प्रबंधन के साथ होटलों, गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंट से निकलने वाले कूड़ा-कचरे के उचित निष्पादन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पर्यटन कारोबारियों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने संस्थानों में गीले व सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखें। और नगर परिषद द्वारा कूड़ा एकत्रित करने वालों को इसे अलग- अलग करके सौंपें, ताकि इसका निपटान सही ढंग से हो पाए, जबकि गंदगी फैलाने वालों के लिए जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि संस्थानों में काम करने वाले पूरे स्टाफ  को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें और इस काम को आचरण और नैतिकता से जोड़े। उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के चलते यह भी ध्यान रखें कि यदि कोई पर्यटक हथियार आदि अपने साथ लेकर आए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दें। बैठक में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App