सीएम से स्कूल अपगे्रडेशन को गुहार

By: Apr 10th, 2019 12:01 am

सिरसा -हरियाणा में सिरसा गांव के फूलका गांव की बेटियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मार्मिक गुहार लगाई है कि घरवाले पढ़ने बाहर नहीं भेजते, ऐसे में गांव के स्कूल को ही अपग्रेड करा दिया जाए, ताकि वे आगे की पढ़ाई कर सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे दसवीं कक्षा के बाद आगे पढ़ना चाहती हैं, लेकिन मजबूरी वश पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है, क्योंकि दसवीं से आगे की शिक्षा के लिए हमें गांव से पांच किलोमीटर दूर के स्कूलों में जाना पड़ता है, जो परिवारवालों को मंजूर नहीं है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि गांव के स्कूल को अपग्रेड कर बारहवीं कक्षा तक कर दो। उन्होंने मुख्यमंत्री को वाकायदा पत्र लिखकर उच्चतर शिक्षा प्राप्ति में आ रही परेशानी का खुलकर जिक्र करते हुए बताया है कि हमारे गांव में राजकीय उच्च विद्यालय है, जो 1972 से स्थापित है। बुजुर्गों से सुना है कि उस समय आसपास के करीब आठ-10 गांवों के बच्चे यहां पड़ने के लिए आते थे, लेकिन आज स्थिति इसके बिलकुल विपरित है। आसपास के गांवों में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बन चुके हैं। फूलकां गांव की बेटियों को दसवीं कक्षा के बाद आगामी शिक्षा के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है। बहुत सी लड़कियों के माता-पिता उन्हें बाहर पढ़ने नहीं जाने देते, जिसके चलते उन्हें शिक्षा बीच में ही छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्कूल की कार्यकारी इंचार्ज अध्यापिका सावित्री शर्मा का कहना है कि बेटियों का शिक्षित होना आवश्यक है। इस समस्या पर सिरसा ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन प्रियंका राठी (फूलकां निवासी) का कहना है कि आज के इस दौर में बेटियों को शिक्षा हासिल करने का पूरा हक है। इस मांग पर प्रदेश सरकार को अवश्य गौर करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App