सीसीटीवी फुटेज में कैद मारपीट प्रकरण का मामला

By: Apr 19th, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के गेट के बाहर बुधवार शाम को एक प्राध्यापक और लैब असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक) पर हमला होने की घटना की सीसीटीवी फुटेज मंे नई तस्वीर सामने आई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज मंे दौलतपुर चौक कालेज के एक प्राध्यापक जब प्रयोगशाला सहायक के साथ अपनी गाड़ी में बैठकर गेट से बाहर आते हैं तो एक स्कूटी सवार युवक जोकि कालेज का ही विद्यार्थी है अपनी स्कूटी को उक्त गाड़ी के आगे लगा देता है। इस पर प्राध्यापक और उसका साथी गाड़ी से बाहर निकलते है और उक्त युवक पर हमला करते हुए धुनाई कर डालते हैं। तत्पश्चात युवक ने भी अपने साथियों को बुला लिया और फिर प्राध्यापक और उसके साथी पर हमला बोल दिया। उधर, प्राध्यापक ने पुलिस दी गई शिकायत मंे बताया है कि उसको काफी दिनों से धमकियां मिल रही थीं और बुधवार शाम को परीक्षा में ड्यूटी देने के बाद जब गाड़ी से घर को जाने लगा तो गेट के बाहर उस पर हमला हुआ था और इस झगडे़ में उसकी चेेन भी चोरी हो गई थी। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से युवक ने प्राध्यापक पर पहले हमला करने का आरोप लगाया है। उधर, चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने बताया कि एसएचओ गगरेट ने भी आज गुरुवार को पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया, साथ ही पुलिस ने झगडे़ के वक्त मौजूद कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए हंै और सीसीटीवी फुटेज भी बारीकी से खंगाली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राध्यापक की शिकायत पर मामला दर्ज करके निष्पक्ष जांच शुरू की है और युवक की प्राध्यापक के विरुद्ध शिकायत की भी जांच की जा रही है। उधर कालेज पीटीए प्रधान संदीप काकू ने कालेज गेट के बाहर हुए झगडे़ की कडे़ शब्दों मे निंदा की है और इसे राजनीतिक तूल दिए जाने की भी कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कालेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज की सत्यता के आधार पर प्रशासन निष्पक्ष करवाई अमल मे लाए। कालेज के नाम और प्रतिष्ठा पर किसी तरह का दाग न लगे। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने बताया कि अभाविप का कोई भी कार्यकर्ता इस हमले में शामिल नहीं है। सोशल मीडिया मंे अभाविप झूठा आरोप लगाने वालों पर कानूनी करवाई अमल मंे लाई जाएगी। उधर, कालेज स्टाफ एवं एचजीसीटीयू की स्थानीय इकाई ने भी कालेज गेट के बाहर हुए झगडे़ की कड़ी निंदा की है और मामले की शीघ्र जांच और  कारवाई की मांग की है, ताकि भविष्य मंे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App