सोना 170 रुपये टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर

By: Apr 12th, 2019 4:52 pm

Related imageनई दिल्ली – वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 1,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे उतरने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने पर दबाव रहा और यह 170 रुपये लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 32,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 350 रुपये टूटकर 38,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार को सोने में दो सप्ताह की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गयी और यह एक फीसदी से भी ज्यादा टूट गया। इसका असर आज यहाँ स्थानीय बाजार में देखा गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में बेरोजगारी दावा तकरीबन पाँच दशक के निचले स्तर पर आने तथा उत्पादों की कीमतों में पाँच महीने की सबसे बड़ी तेजी के आँकड़ों से पीली धातु दबाव में आ गयी। शुक्रवार को डॉलर में आयी नरमी से सोने में थोड़ा सुधार देखा गया, हालाँकि यह अब भी 1,300 डॉलर के नीचे बना हुआ है। सोना हाजिर 3.15 डॉलर चढ़कर 1,295 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.90 डॉलर की बढ़त में 1,298.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.11 डॉलर चमककर 15.06 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App