सोना 50 रुपये लुढ़का, चाँदी 175 रुपये टूटी

By: Apr 11th, 2019 2:21 pm

 विदेशों में पीली धातु में नरमी के बीच स्थानीय जेवराती माँग उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 50 रुपये लुढ़ककर 33,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 175 रुपये की गिरावट में 38,550 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। 
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.70 डॉलर टूटकर 1,304.05 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। जून का अमेरिकी सोना वायदा 5.40 डॉलर फिसलकर 1,308.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का विवरण जारी होने से यह स्पष्ट हो गया कि वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंता में फेड आगे भी ब्याज दरों में तेज वृद्धि से बचेगा। इससे दुनिया की अन्य प्रमुख मद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर हुआ है। कमजोर डॉलर से सोने की गिरावट कुछ कम रही और यह 1,300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बना रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की गिरावट में 15.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App