हंसराज महाविद्यालय जालंधर में आधुनिक संस्कृति पर सेमिनार

By: Apr 21st, 2019 12:01 am

जालंधर –हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में कालेज प्राचार्या डा. अजय सरीन के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन संस्था के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘पुनर्लेखन पद्धति ः आधुनिक संस्कृति और समाज में अंग्रेजी का मीडिया और शिक्षण’ विषय पर आयोजित द्वि-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का द्वितीय दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ संस्था की परंपरानुसार डीएवी गान से किया गया।     संगोष्ठी के आरंभ में सैशन के बारे में संयोजिका डा. रमनीता सैनी शारदा ने संक्षिप्त जानकारी दी एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों से परिचित करवाया। सभापति के रूप में इस अवसर पर डा. श्रीनिवास बंदामिद्दी (असिस्टेंट प्रोफेसर, हैदराबाद), हैन्ड्रीवान्टो (इन्डोनेशिया), डा. रोशन लाल (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ हिमाचल प्रदेश), मोतीकला दीवान (अध्यक्ष, नेल्टा) उपस्थित रहे। इस मौके पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत छात्राओं ने कव्वाली, वैस्ट्रन डांस, सितार वादन, मिमिकरी, कलास्किल डांस एवं भंगड़ा प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा एवं आनंदवर्धक बनाया। इसी संदर्भ में अतिथियों हेतु अमृतसर भ्रमण का भी आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App