हरिपुरधार बढ़ोल मार्ग नौ घंटे रहा बंद

By: Apr 16th, 2019 12:10 am

नौहराधार —हरिपुरधार बढ़ोल मार्ग पर कार्य कर रहे ठेकेदार ने गटका निकालने के लिए एक बड़ी चट्टान को सड़क पर गिरा दिया है। इस चट्टान को सुबह करीब नौ बजे से पहले गिराया गया है। ठेकेदार इस चट्टान के छोटे-छोटे टुकड़े करवा के ट्रैक्टर पर लाद कर दूसरे स्थान पर ले जा रहा है। इस सड़क के बंद होने से कोरग व बढ़ाले में लगभाग 50 से अधिक गाडि़या फंस गई हैं। सड़क बंद होने के कारण कोरग व बढ़ोल जाने वाली बसें हरिपुरधार से ही वापस जा रही है। हैरानी की बात यह है कि सड़क को बंद हुए नौ घंटे से भी अधिक का समय हो गया है मगर लोक निर्माण का कोई भी कर्मचारी सड़क खुलवाने के लिए मौके पर नही पहुंचा है। सड़क बंद होने के कारण डसाकना, टिकरी, कोरग, पजांह, मदोड़ी व षिलाहन आदि गांव के 200 से अधिक लोग दिनभर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। लोगों ने ठेकेदार के इंजीनियर से भी बार -बार चट्टानों को सड़क से बहार फंेकने का आग्रह किया मगर वह लोगों की बातों को अनसुना करके दिनभर चट्टान के छोट-छोटे टुकड़े करके उसे टै्रक्टर से दूसरे स्थान पर भेजने में व्यस्त रहा। शाम करीब छह बजे जब मीनू कोच बस वहां मौके पर पहुंची तो सड़क को बंद देखकर सवारियों का गुस्सा ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों पर फूट पड़ा। सवारियों ने पहले तो वहां पर तैनात ठेकेदार के इंजीनियर को खूब खरी खोटी सुनाई। उससे भी मन नही भरा तो ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। विनोद, जगत, मेंहद्र, सुरेश, प्रवीण, मोहन, रामलाल, कपिल, सुरेंद्र सुभाष आदि दर्जनांे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सड़क बंद होने के कारण वह सुबह नौ बजे से लेकर दिनभर हरिपुरधार में ही फंसे रहे। शाम करीब पांच बजे बताया गया कि रोड खुल गया है मगर जब मौके पर पहुंचे तो सड़क बंद थी। इसलिए लोगों में गुस्सा भड़क गया और ठेकेदार व विभाग के खिलाफ  नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार गटके के लिए कच्चे व चपटे पत्थर का इस्तेमाल कर रहा है। लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत है। इसलिए लोक निर्माण विभाग ठेकेदार पर कार्रवाई करने की वजह उसे गटके के लिए कच्चे पत्थर तोड़ने की पुरी छूट दे रहा है।

क्या कहना है जेई हरिपुरधार

जेई हरिपुरधार देशराज शर्मा ने बताया कि उन्हंे सड़क बंद होने की जानकारी नहीं थी। शाम के समय जब जानकारी मिली तो उन्होंने ठेकेदार को तुरंत सड़क खोलने के आदेश दे दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App