हरियाणा में फर्जी स्कूलों पर ताला

By: Apr 1st, 2019 12:01 am

शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश, आज से बिना मान्यता वाले विद्यालयों में संचालित नहीं होंगी कक्षाएं

चंडीगढ़ -हरियाणा प्रदेशभर में फर्जी यानी बिना मान्यता के ही चल रहे निजी स्कूलों पर तालाबंदी कराने के बाद अब हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा विभाग से अस्थायी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों पर भी शिकंजा कस दिया है। अस्थायी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में एक अप्रैल से कक्षाएं संचालित नहीं किए जाने के सख्त आदेश दिए गए हैं। वहीं इन स्कूलों को भी फर्जी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा विभाग ने बंद कराने का ऐलान किया है। दरअसल स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने प्रदेशभर के 1083 फर्जी स्कूलों को बंद कराने के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की हुई है।  इसी पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग को 1083 गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बंद कराने के आदेश दिए थे। इसी के साथ हर साल अस्थायी मान्यता हासिल कर विद्यालय का संचालन करने वालों पर भी हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए सरकार को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। अकेले भिवानी व चरखी दादरी जिला में अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या 126 के करीब बताई जा रही है। भिवानी खंड शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए पहली अप्रैल से अस्थायी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। बीईओ ने अपने निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया है कि जिन स्कूलों के पास कक्षाएं संचालित करने की शिक्षा विभाग से स्थायी मान्यता है, उसी आधार पर कक्षाओं का भविष्य में संचालन किया जाएगा। प्रदेश भर में हर साल अस्थायी मान्यता लेकर 1894 निजी स्कूल चल रहे हैं, जिन्हें अब बंद कराया जाएगा।

विभाग की पांच टीमें लेंगी जायजा

आदेशों की अनुपालना को लेकर स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के पदाधिकारियों की पांच टीमें पूरे प्रदेश भर में जिला वार सर्वेक्षण कर फर्जी स्कूलों व अस्थायी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की पहचान की जाएगी, अगर इस दौरान कोई भी फर्जी व अस्थायी मान्यता प्राप्त निजी स्कूल द्वारा कक्षाओं का संचालन करते हुए पाया गया, तो उनके खिलाफ  हाई कोर्ट में अवमानना का केस दायर किया जाएगा, इसमें उन शिक्षा अधिकारियों को भी पार्टी बनाया जाएगा, जिन्होंने इन स्कूलों को बंद कराने में पूरी तरह से कोताही बरती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App