हिमाचल को तीन नए एकलव्य स्कूल

By: Apr 19th, 2019 12:01 am

जनजातीय मंत्रालय ने इसी सत्र के लिए दी स्वीकृति, संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए दस जून तक करें आवेदन

मंडी – प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में तीन नए आदर्श आवासीय एकलव्य स्कूल खुलेंगे। इसके लिए भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। ये स्कूल चंबा जिला के भरमौर व पांगी, जबकि लाहुल-स्पीति के बारिंग में खोले जाएंगे। अब हिमाचल प्रदेश में कुल एकलव्य स्कूलों की संख्या चार हो जाएगी। इससे पहले किन्नौर जिला के निचार में वर्ष 2005 से एकलव्य स्कूल संचालित किया जा रहा है। नए स्कूल इसी सत्र से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए एकलव्य स्कूल संगठन द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इन स्कूलों में बच्चों का छठी कक्षा में दाखिला होगा, जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने को 16 अपै्रल से 10 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए विवरण पत्रिका एवं आवेदन पत्र के लिए 200 रुपए का शुल्क चुकाना होगा और उसे निर्धारित समय सीमा के भीतर भरकर जमा करवाना होगा। प्रत्येक स्कूल के लिए 15 लड़के व 15 लड़कियों सहित कुल 30 बच्चों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार ही होगी, जिसमें गणित विषय के 30, जबकि अंग्रेजी व हिंदी विषय के नौ प्रश्न होंगे, जिनका स्तर स्कूल शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली पांचवीं श्रेणी की परीक्षा के समान होगा। वहीं, भरमौर में प्रवेश के लिए केवल उपमंडल भरमौर जिला चंबा के मूल निवासी  ही परीक्षा के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा एकलव्य स्कूल पांगी के लिए उपमंडल पांगी व एकलव्य स्कूल बारिंग के लिए केवल लाहुल-स्पीति जिला के अनुसूचित जनजाति से संबंधित मूल निवासी ही परीक्षा के लिए पात्र होंगे। खबर की पुष्टि प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय पाठशाला समन्वयक विपिन कुमार ने की है।

यहां से मिलेंगे आवेदन पत्र

एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालय भरमौर में प्रवेश के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर व होली के प्रधानाचार्य से आवेदन पत्र हासिल किए जा सकेंगे। वहीं, एकलव्य स्कूल पांगी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़ व एकलव्य आदर्श विद्यालय बारिंग जिला लाहुल-स्पीति के लिए आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क देकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर, केलांग व काजा से प्राप्त किए जा सकेंगे। पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र संबंधित स्कूल में दस जून तक जमा करवाने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App