हिमाचल में ज्वेलरी डिजाइनिंग का व्यापक स्कोप

By: Apr 24th, 2019 12:06 am

ज्वेलरी डिजाइनिंग में करियर संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने बुड्ढा मल ज्वेलर्स के मानिक करवाल से बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश..

मानिक करवाल, एमडी, बुड्ढा मल ज्वेलर्स, पालमपुर

सोने को आकार देने में अधिक समय लगता है या  हाथी दांत, पत्थर, सीप आदि को स्टाइलिश आकार देने में ?

सोने को आकार देने में कम समय लगता है।

युवाओं को इस फील्ड में करियर बनाना क्या सही है?

जी बिलकुल अगर वह इस बारे में दिलचस्पी रखते हैं, तो उन्हें इस फील्ड में करियर बनाना उचित रहेगा। 

ज्वेलरी डिजाइन में करियर बनाने के लिए  युवाओं को कौन सा कोर्स करना होगा?

युवाओं को इसमें करियर बनाने के लिए ज्वेलरी डिजाइनिंग के कोर्स करने चाहिए।

कम्प्यूटर एडेड ज्वेलरी क्या है?

कम्प्यूटर एडेड ज्वेलरी एक तरह का कम्प्यूटर सॉफ्टवेर है जिसमें आप अपने मनपसंदीदा ज्वेलरी को डिजाइन कर सकते हैं।

एक डिजाइनर को किस विषय में रुचि होना जरूरी है?

एक अच्छे डिजाइनर को अच्छे डिजाइन बारे विस्तार से जानकारी होना जरूरी है।

इस फील्ड में  धैर्य रखने की कितनी जरूरत है?

मेरा मानना है कि हर फील्ड में धैर्य रखने की जरूरत है परंतु ज्वेलरी का काम एक ऐसा काम है जिसमें ज्वेलर को बहुत धैर्य रखने की जरूरत है ।

कोई प्रमाणित संस्थान जहां से प्रशिक्षण मिल सकता है?

आईजीआई प्रशिक्षण के लिए सर्वोत्तम संस्थान है जहां जेवलरी के बारे अच्छा प्रशिक्षण मिलता है ।

भारतीय व विदेशी बाजार में डिजाइन को लेकर कितनी जागरूकता बढ़ी है और इसके साथ रोजगार की कितनी संभावना?

इन दोनों ही बाजारों में पिछले कुछ समय से सोने के डिजाइनो की लोगों के मन में भी बहुत जागरूकता बड़ी है, जिससे रोजगार का अच्छा अवसर प्राप्त हो रहा है।

क्या हिमाचल में रहकर भी इस क्षेत्र में रोजगार है या बाहर जाना पड़ेगा?

इस क्षेत्र में हिमाचल में ही बहुत बेहतर रोजगार है। आपने देखा ही होगा कि हिमाचल से देश के विभिन्न हिस्सों इस काम को करने वाले व्यक्ति  वापस हिमाचल आकर ज्यादा आमदन जनरेट कर रहे हैं । हिमाचल में इस बिजनेस का बहुत स्कोप है ।

आदित्य सलूजा, पालमपुर 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App