अखिलेश बोले- कांग्रेस ने देश को धोखा दिया

By: May 5th, 2019 5:44 pm

अखिलेश यादव ने पहली बार खुलकर कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने धोखा दिया.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने देश को धोखा दिया. हमें धोखा दिया. कांग्रेस ने ही नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के खिलाफ सीबीआई की जांच बैठाई. कांग्रेस ने ही डिंपल के खिलाफ सीबीआई जांच बैठाई. आज जो व्यक्ति पीआईएल करने वाला है वो कांग्रेस पार्टी का है. कांग्रेस पार्टी के इशारे पर ही वो नॉमिनेशन कराने आए थे, और वही पीआईएल करने वाला व्यक्ति बीजेपी से गठबंधन कर रहा है. अखिलेश यादव से बसपा प्रमुख मायावती को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर भी सवाल पूछा, लेकिन इस सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. सवाल पूछा गया कि अगर आप नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं तो आप किसे पीएम बनाना चाहते हैं. मुलायम सिंह यादव, मायावती या फिर राहुल गांधी? अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम उन्हें (मोदी) को पीएम बनने से नहीं रोक रहे हैं. जनता बनाना चाहे तो उन्हें प्रधानमंत्री बनाए, लेकिन वो भी उत्तर प्रदेश आए प्रधानमंत्री बनने के लिए, हमें खुशी होगी. प्रधानमंत्री कहीं से भी कोई भी बन सकता है. लेकिन खुशी इस बात की होगी कि उत्तर प्रदेश से फिर कोई प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम बताने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘सबको पता है कि मैं किसके साथ खड़ा रहूंगा, यह बात पूरा देश जानता है.’ इस सवाल पर कि क्या मुलामय सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे तो अखिलेश यादव ने कहा, ‘नेता जी नहीं बनना चाहते. मैं प्रधानमंत्री के लिए 23 मई को नाम बताऊंगा. मैं पार्टी की सीटें जीतने के बाद मायावती जी से राय मशविरा करने के बाद इस पर फैसला लूंगा. बता दें कि अखिलेश यादव ने पहली बार खुलकर कांग्रेस पर निशाना साधा. जबकि इसके पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि कांग्रेस यूपी में मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं. जहां मजबूत नहीं हैं वहां कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी का वोट काटेंगे. इसके बाद महागठबंधन की पार्टियों सपा और बसपा ने प्रियंका गांधी की बातों को खारिज किया था, और पहली बार अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App