अग्रवाल जन आरोग्य ट्रस्ट मुफ्त  करवाएगा पथरी का ऑपरेशन

By: May 23rd, 2019 12:02 am

पंचकूला – अग्रवाल जन आरोग्य ट्रस्ट पंचकूला किडनी और गॉल ब्लेडर की पथरी के निःशुल्क ऑपरेशन कैंप का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें ट्रस्ट की तरफ से 100 ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन संस्था के पास अभी तक 200 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है। अब ट्रस्ट ने सभी का ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह ट्राइसिटी का पहला ऐसा निःशुल्क ऑपरेशन कैंप लगाया जा रहा है। ये सभी ऑपरेशन ओजस हॉस्पिटल, पारस हॉस्पिटल, धवन हॉस्पिटल एवं गोकुल हॉस्पिटल में किए जाएंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के अनुसार अस्पताल आबंटित किया जाएगा। ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट का नींव पत्थर 40 दिन पहले ही रखा गया है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मनोज लाहोरीवाला एवं कोषाध्यक्ष अशोक जिंदल ने बताया कि ट्रस्ट इसी उद्देश्य को सामने रखकर 26 मई दिन रविवार को अग्रवाल भवन सेक्टर-16, पंचकूला में इस कैंप का आयोजन करने जा रही है।   इस पुण्य कार्य में चेयरमैन राम अवतार बंसल, संरक्षक विनोद बंसल, नरेश अग्रवाल, संयोजक अमित जिंदल, तकनीकी सलाहकार संजय रुगटा, महासचिव नितिन अग्रवाल, कानूनी सलाहकार सीए संजय अग्रवाल, आरोग्य प्रबंधक डा. पवन गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य विठल रूंगटा आदि ट्रस्टियों  का मुख्य रूप से सहयोग रहेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App