अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी पर संकट

By: May 30th, 2019 12:01 am

नगर परिषद नेरचौक के सात पार्षदों ने डीसी को सौंपा अविश्वास पत्र

नेरचौक – सरकार बनने के बाद नगर परिषदों में विपक्षी पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों के हाथ से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी छिनना आम बात है, लेकिन बुधवार को नगर परिषद नेरचौक में भाजपा समर्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री के जिला क्षेत्र के बल्ह विधानसभा के नेरचौक शहर में 11 वार्डों की नगर परिषद में बुधवार को सात पार्षदों ने वर्तमान नगर परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के खिलाफ नगर निकाय चुनाव अधिनियम, 2015 की धारा 92 के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव पत्र उपायुक्त को सौंपा है। सात पार्षद, जिसमें वार्ड एक रत्ती के रजनीश सोनी, वार्ड-4 नेर-1 से सरस्वती ठाकुर, वार्ड-5 नेर-2 से अमरप्रीत कौर, वार्ड-6 भंगरोटू से मनी राम, वार्ड-9 कंसा चौक से सुमन चौधरी, वार्ड-10 डडौर से आलम चंद और वार्ड-11 स्योहली के रामकृष्ण चौधरी सभी ने एकजुटता दिखाते हुए नेरचौक नगर परिषद चेयरमैन लता देवी और वाइस चेयरमैन चेत सिंह ठाकुर के विरुद्ध अविश्वास जताते हुए कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से नगर परिषद चतुर्थ श्रेणी के चौकीदारों द्वारा ही चलाई जा रही है। आज दिन तक कोई भी नियमित स्टाफ  प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त नहीं किया गया है। इसमें  पूर्व अधिकरियों द्वारा बजट में जमकर धांधली की गई। इसके संदर्भ में राज्य विजिलेंस आयोग जांच कर रही है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि रोजाना कार्यालय में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चहेते ठेकेदारों द्वारा जमघट लगने के चलते परिषद में आम जनता को कार्य करवाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अक्तूबर, 2018 में पार्षद रजनीश सोनी की अगवाई में इन्हीं सात पार्षदों ने नगर परिषद सदन का बहिष्कार किया था। लोकसभा चुनावों के दौरान रिटायर्ड सेशन जज महंत राम चौधरी द्वारा भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक एवं आबकारी कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी के साथ हाथ मिलाने व पुनः कांग्रेस मे एक साथ चलने से उनके तीन समर्थित पार्षदों द्वारा कांग्रेस के साथ खड़े हो जाने पर पलड़ा कांग्रेस की ओर झुकता नजर आ रहा था।

महंत राम चौधरी किंग मेकर

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भाजपा सर्मर्थित उम्मीदवारों को नगर परिषद नेरचौक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में ंिकंग मेकर का रोल महंत राम चौधरी ने अदा किया था, लेकिन श्री चौधरी ने अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App