अनिल शर्मा के इस्तीफे से जीएडी बेखबर

By: May 2nd, 2019 12:01 am

रिजाइन की कॉपी न मिलने से सरकारी आवास खाली करने को नहीं भेजा नोटिस

शिमला – प्रदेश सरकार का जीएडी (जनरल एडमिनिस्टे्रशन डिपार्टमेंट) और एस्टेट विभाग पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के इस्तीफे से पूरी तरह बेखबर है। हालांकि अनिल शर्मा ने गत 12 अप्रैल को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अभी तक जीएडी और एस्टेट विभाग को इस्तीफे की कॉपी नहीं मिली है। इन दोनों विभागों की ओर से ही अनिल शर्मा को सरकारी आवास खाली करने के बारे में नोटिस जारी होना था, मगर जब तक सरकार की ओर से लिखित सूचना नहीं मिलती, तब तक जीएडी और एस्टेट विभाग अनिल शर्मा से सरकारी आवास खाली नहीं करवा सकता। जीएडी और एस्टेट की ओर से नोटिस मिलने के बाद ही अनिल शर्र्मा अपने सरकारी आवास को खाली करेंगे। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पडे़गा। प्रदेश सरकार और संगठन इन दिनों चुनाव रंग में हैं। इस कारण भाजपा भी अभी अनिल शर्मा के खिलाफ ठोस एक्शन भी नहीं ले पा रही है। बताया जा रहा है कि मतदान के बाद प्रदेश भाजपा अनिल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

भाजयुमो में नई नियुक्तियां

शिमला – भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपने कुछ पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष विशाल चौहान की अनुमति से अंकित चोपड़ा व भवानी पठानिया को प्रदेश सचिव बनाया गया है। इसके अलावा विशाल पठानिया को मीडिया प्रभारी तथा औरूनेष कुमार, मनोज कुमार व शदूल शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App