अब डांस सीखने नहीं जाना पड़ेगा शिमला

By: May 8th, 2019 12:05 am

कंडाघाट—कंडाघाट क्षेत्र के बच्चों को डांस सीखने के लिए अब शिमला व सोलन की भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। मंगलवार को कंडाघाट के पुलिस थाने के समीप फंकी फीट क्रू डांस फैमिली के नाम से एक अकादमी खुल गई है। मंगलवार को इस अकादमी का उद्घाटन नारग के रहने वाले रिडायर्ड अध्यापक एनएस पंवार द्वारा किया गया। कंडाघाट में खुले इस डांस अकादमी की खास बात यह है कि इसमे सभी उम्र के बच्चों के अलावा  महिलाएं को भी डांस सिखाया जाएगा। महिलाओं को फिटनेस, एरोबिक्स व जुंबा सिखाया जाएगा। जबकि बच्चों को हिप-हॉप, ब्रेकिंग डांस, लिरिकल, क्लासिकल, त्वरक, जाज, लॉकिंग, अर्बन, बालीवुड, फ्रीस्टाइल, पोपपिंग, सालसा, कंटैंपररी, किड्स एक्टिविटीज, पावर मूव्स, फ्लिप्स, ट्रिककिंग सिखाई जाएगी। कंडाघाट में इस अकादमी के खुलने से क्षेत्र के लोगों मे खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि कंडाघाट में डांस अकादमी न होने के कारण बच्चों को हर रोज शिमला व सोलन के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब डांस अकादमी के कंडाघाट में खुलने के बाद एक तो बच्चों को सोलन व शिमला के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे व दूसरी तरफ बच्चों के समय में भी कटौती होगी। अकादमी डांस ओनर मीनाक्षी ने बताया कि कंडाघाट में इस डांस अकादमी खोलने का मुख्य उद्देश्य डांस का ज्यादा से ज्यादा फैलाना है ताकि आज की पीढ़ी जो नशे में हो फंसती जा रही है। उस पीढ़ी को नशे से दूर रख सके व युवकों का ध्यान डांस की तरफ  खींच सके। इस अकादमी में सुबह आठ से सायं आठ बजे तक डांस सिखाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App