अभिलाषी शिक्षा समिति ने मनाया स्थापना दिवस

By: May 22nd, 2019 12:05 am

नेरचौक—मंगलवार को अभिलाषी शिक्षा समिति का 20वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर अभिलाषी गु्रप के टीआर अभिलाषी मेमोरियल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी टांडा, जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक और अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक मंे सादे समारोह आयोजित किए गए। इसके अलावा अभिलाषी शिक्षण महाविद्यालय नेरचौक, अभिलाषी कालेज ऑफ नर्सिंग टांडा, अभिलाषी पीजी इंस्टीच्यूट ऑफ साइंसेज नेरचौक, अभिलाषी जेबीटी ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट नेरचौक, अभिलाषी कालेज ऑफ फार्मेसी नेरचौक और चैल पब्लिक स्कूल चैलचौक मंे भी टीचरों, छात्रों और स्टाफ  के सदस्यों ने अभिलाषी गु्रप के फाउंडर अध्यक्ष को याद किया। जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक मंे मां सरस्वती की पूजा और माता सुदिक्षा हरदेव जी महाराज को याद करते हुए अभिलाषी शिक्षा समिति के सचिव नरेंद्र कुमार ने अभिलाषी गु्रप के फाउंडर अध्यक्ष स्वर्गीय तुलसी राम अभिलाषी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। नरंेद्र कुमार ने बताया कि अभिलाषी शिक्षा समिति ने बीस साल पहले एक छोटे से ट्यूशन सेंटर के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अपने सफर की शुरुआत करके यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय मंे अभिलाषी गु्रप और अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंे 45 से ज्यादा कोर्स चल रहे हंै और बच्चों और युवाओं के लिए स्कूल से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। नरंेद्र कुमार ने बताया कि अभिलाषी में प्रदेश सहित दस राज्यों के करीब पांच हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हंै और एडमिशन, रिजल्ट और प्लेसमेंट के शानदार रिकार्ड के चलते गु्रप की गिनती उत्तरी भारत के अग्रणी गु्रपों मंे होती है। इस मौके पर अभिलाषी जेबीटी ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट की एचओडी नीलम कुमारी और जीनियस स्कूल के प्रिंसीपल रणजीत सिंह आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App