अमरीकी धमकियों के बाद भी रूसी मिसाइल खरीदेगा तुर्की

By: May 7th, 2019 12:02 am

इस्तांबुल –तुर्की ने रूस से मिसाइल खरीद पर आगे बढ़ने पर अमरीका द्वारा उस पर प्रतिबंध लगाने की धमकियों को खारिज करते हुए कहा कि वह मास्को को किए वादे से पीछे नहीं हटेगा। अमरीका ने कहा है कि यदि तुर्की ने रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली हासिल किया तो वह उसके साथ संयुक्त एफ-35 कार्यक्रम रोक देगा। तुर्की के उपराष्ट्रपति फुअत ओकते ने एक टीवी चैनल से कहा कि प्रतिबंधों की अमरीकी धमकियों से यह जाहिर होता है कि वे लोग तुर्की को नहीं जानते हैं। अंकारा ने कहा है कि रूसी मिसाइल प्रणाली एस – 400 की प्रथम आपूर्ति जून या जुलाई में होने का कार्यक्रम है। तुर्की की तरफ से जारी बयान में कहा गया, एस-400 खरीदने का फैसला हो चुका है। एक बार जब समझौते पर सहमति बन गई है, जब वादा किया गया है तो तुर्की इससे पीछे नहीं हटेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App