अमित शाह ने कहा- फिर मोदी सरकार बनने पर घुसपैठियोंं को चुन-चुन कर बाहर करेंगे

By: May 5th, 2019 5:09 pm

पानीपत – भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो किसानों को ब्‍याज मुक्‍त कर्ज जाएगा। आज पूरे देश में मोदी-माेेेदी का नारा गूंज रहा है। देश ही क्‍या दूसरे देशों में भी यह नारा गूंज रहा है। नरेंद्र मोदी ने देश का मान विश्‍वभर में बढ़ाया। मोदी सरकार ने देश के गरीबोंं का कल्‍याण किया व उनका जीवनस्‍तर उठाया। आज देश की जनता पूरी तरह भाजपा के साथ है। लोगों ने तय कर लिया है वह भाजपा काेे दोबारा सत्‍ता सौंपेंगी। 23 मई के बाद नरेंद्र मोदी दाेबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। दाेबारा मोदी सरकार बनने पर देश से घुसपैठियोंं को चुन-चुन कर बाहर करेंगे। पानीपत में आयोजित रैली में अमित शाह ने पर मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्‍होंनेे कांग्रेस और इनेलो पर जमकर हमले किए। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को राज्‍य की 10 में से आठ सीटों पर जिताया था। इस बार सभी 10 सीटें चाहिए। अमित शाह ने विदेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रधान व पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी सहित अन्‍य विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस व विपक्षी दल घुसपैठियों का वोट बैंक के तौर पर इस्‍तेमाल करतेे हैं। ये घुसपैठिये देश के लिए बहुत घातक हैं। ये लोग यहां वारदात और बम धमाके कर देश के लोेगों की जान तक लेे रहे हैं। इसके बावजूद वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ दल इनका समर्थन व बचाव कर रहे हैंं। उन्‍होंने कहा कि घुसपैठिये हमारे देश के लिए दीमक की तरह हैं। ये दीमक की तरह हमारा सब कुछ चट कर रहे हैैं। दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर घुसपैठियों को चुन-चुन कर देश से बाहर निकालेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App