आज हिमाचल में गरजेंगे मोदी-राहुल

By: May 10th, 2019 12:09 am

मंडी में प्रधानमंत्री; तो ऊना में कांग्रेस अध्यक्ष भरेंगे हुंकार, सियासी गरमाहट से और तपेंगे पहाड़

शिमला – पहाड़ों की सियासत में अब प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हुंकार भरेंगे। हिमाचल में मतदान से ठीक आठ दिन पहले यानी शुक्रवार को प्रदेश के मंडी और ऊना में कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर वार करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मंडी के पड्डल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ऊना में रैली को संबोधित करेंगे। ऐसे में शुक्रवार को हमीरपुर और मंडी संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय नेता आरोप-प्रत्यारोप की बौछारें करेंगे। प्रदेश में 19 मई को होने वाली वोटिंग के लिए कम समय रहते देख भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने भी चुनावी मैदान में पांव पसार दिए हैं। वर्ष 2014 के चुनाव में सोलन में नरेंद्र मोदी ने सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन पांच साल बीतने पर भी कुछ नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में होने वाली इस रैली पर प्रदेश की जनता की निगाहें टिकी हुई हैं कि आखिर वह इस बार क्या वादा करेंगे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में होने वाली रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल सहित प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मंडी के बाद पीएम मोदी  13 मई को सोलन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उससे एक दिन पहले 12 मई को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिमाचल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। चंबा, बिलासपुर और नाहन में अमित शाह रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 17 मई को सुंदरनगर और ठियोग में रोड-शो के साथ चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App