‘आप’ को तोड़कर बादल का रास्ता साफ कर रहे अमरेंद्र

By: May 6th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खेहरा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी से विधायकों को तोड़कर कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने ‘मित्र’ सुखबीर सिंह बादल के पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बनने का रास्ता साफ कर रहे हैं। उन्होंने जारी बयान में आरोप लगाया कि ऐसा कर मुख्यमंत्री बादल परिवार से अपनी ‘नजदीकियों’ की पुष्टि कर रहे हैं। श्री खेहरा ने कहा कि आखिरकार कैप्टन और श्री बादल की ‘दोस्ती’ की सच्चाई बाहर आ रही है। शनिवार ही रूपनगर से आप विधायक अमरजीत सिंह संदोआ कांग्रेस में शामिल हुए थे। श्री खेहरा ने आरोप लगाया कि इस पार्टी के विधायक तोड़ने के पीछे कैप्टन की असली मंशा है कि आप के विधायकों की संख्या शिरोमणि अकाली दल के विधायकों से कम हो जाए और श्री बादल को विधानसभा में विपक्षी नेता का दर्जा दिया जा सके। श्री खेहरा खुद आप से इस्तीफा दे चुके हैं और अपनी पार्टी बना चुके हैं। इस समय आप विधायकों की संख्या इस समय 15 है। पार्टी से एचएस फूल्का, मास्टर बलदेव सिंह इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि नाजर सिंह और अमरजीत सिंह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App