इंग्लैंड के ऐजबस्टन मैदान में बोलती है भारत की तूती

By: May 15th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली। विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शामिल भारत ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के लीग चरण के नौ मैच छह मैदानों पर खेलेगा, जिनमें से बर्मिंघम का ऐजस्टबन भी शामिल है, जहां उसका शानदार रिकार्ड रहा है। भारत ने ऐजबस्टन में अब तक दस एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें से सात में उसे जीत और केवल तीन में हार मिली है। उसने 2013 से यहां लगातार पांच मैच जीते हैं, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 में आठ विकेट और 124 रन की दो बड़ी जीत भी शामिल हैं। मगर ऐजबस्टन में भारत का मुकाबला अपने इस चिर-प्रतिद्वंद्वी से नहीं, बल्कि मेजबान इंग्लैंड (30 जून) और बांग्लादेश (दो जुलाई) से होगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने यहां चार मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में उसे जीत मिली है। बांग्लादेश को भी भारत ने 2017 में इस मैदान पर नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App