इंटरनेशनल में चमका हिमाचली बॉक्सर

By: May 26th, 2019 12:04 am

सुंदरनगर के आशीष को इंडियन ओपन टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल 

सुंदरनगर -हिमाचल के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी ने एक फिर इतिहास रच दिया है। आशीष चौधरी ने दूसरे इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। आशीष ने फाइनल में गोल्ड जीतने के लिए जगह बनाई, लेकिन आंख में चोट लगने के बाद डाक्टर्ज ने आशीष को फाइनल खेलने से मना कर दिया। बता दें कि गुवहाटी में जारी दूसरे इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में आशीष ने  पहले मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में आशीष थाईलैंड के खिलाड़ी को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंचे, मगर सेमीफाइनल में आंख पर चोट लगने से आशीष फाइनल नहीं खेल पाए और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। सुंदरनगर के जरल गांव से संबंध रखने वाले आशीष दस साल से बॉक्सिंग में नाम कमा रहे हैं। वर्तमान में आशीष चौधरी मंडी जिला के धर्मपुर में तहसील वेलफेयर ऑफिसर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आशीष की इस जीत पर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजेश भंडारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र शांडिल, माता-पिता व कोच नरेश वर्मा ने बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App