इराक में आईएस के तीन आतंकवादी मारे गए

By: May 14th, 2019 10:58 am

 

इराक में आईएस के तीन आतंकवादी मारे गए

बगदाद- पश्चिमी इराक के अंबर प्रांत में सुरक्षा बलों ने सोमवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अंबर अभियान कमांड के कमांडर महमोद अल-फलाही ने कहा कि इराक आर्मी और अर्धसैनिक बल के जवानों ने संयुक्त रुप से प्रांत की राजधानी रमाडी के अल-तुएबा क्षेत्र की पहाड़ियों में तलाशी अभियान चलाया था। श्री अल-फलाही ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जवानों की तीन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया और जवानों ने उनके हथियार और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। उल्लेखनीय है कि आईएस के आतंकवादी अभी भी अंबर रेगिस्तान में सक्रिय हैं जो सीरिया, जॉर्डन और सऊदी अरब के पड़ोसी देशों के साथ सीमा तक फैला है। हाल ही में आतंकी समूह द्वारा कई नागरिकों का अपहरण तथा हत्या कर दी गई थी।वर्ष 2017 में इराकी सेना ने देश से आईएस आतंकवादियों से मुक्त करा दिया था जिसके बाद इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ था। हालांकि अभी भी आईएस के आतंकी अक्सर सुरक्षा बलों और नागरिकों पर घात लगाकर हमला करते हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App