इस बार भी खाता नहीं खोल पाएगी कांग्रेस

By: May 15th, 2019 12:06 am

बसाल, सलोह, सनौली —भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जिला ऊना में पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में ताबड़तोड़ पांच चुनावी रैलियों को संबोधित किया। पांचों हलकों में सीएम ने जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए समर्थन मांगा। नकड़ोह, अंब, बसाल, सलोह व सनौली में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश में पार्टी की हार को सामने देख चुनावी रण से पीछे हट गए। भाजपा ने यहां 15 मिनट में प्रत्याशियों के चयन को अंतिम रूप दे दिया, वहीं कांग्रेस को चार प्रत्याशियों के चयन में 20 दिन लग गए और तीन किस्तों में प्रत्याशियों की सूची जारी की। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जनता ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो हिमाचल को अपना दूसरा घर समझते हैं, उन्हें दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए और इसके लिए हिमाचल चारों सीटें उनकी झोली में डाली जाएंगी। कांग्रेस का खाता फिर खाली रहेगा। आज जो नेता महागठबंधन बनाकर प्रधानमंत्री बनने की कोशिश में हैं, उनमें कोई दीदी, भैया, बुआ, तो कोई बहन जी है, पर मोदी के मुकाबले कोई नहीं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो हिमाचल को अपना समझते हैं और कहते हैं कि हिमाचल को मुझे डांटने का भी हक है। उन्होंने कहा कि ऐसा भावनात्मक रिश्ता मोदी का हिमाचल के साथ है इसे हम और मजबूत करेंगे। चुनावी रैलियों को भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती, कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक राजेश ठाकुर, बलवीर चौधरी और उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बलवीर बग्गा, सह-मीडिया प्रभारी हरि ओम भनोट, ले.जनरल एचएस कंवर, ले. जनरल एसके पटियाल, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, नवीन धीमान सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

अनुराग ठाकुर की जीत का चौका तय

सीएम ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने देश-विदेश में अपना नाम बनाया है, उनके कार्यों को जनता जानती है। इस बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से दोनों ओर से चौका लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App