ईस्ट-कोस्ट रेलवे की अडवाइजरी, 74 ट्रेनें रद्द

By: May 2nd, 2019 12:02 am

भुवनेश्वर – तूफानी चक्रवात फेनी की वजह से प्रभावित होने वाली ट्रेनों के लिए ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें प्रभावित ट्रेनों को कैंसिल या विनियमित करने की बात कही गई है। इसके साथ ही ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने तूफान की वजह से 74 ट्रेनों को रद्द करने का भी फैसला किया है। रेलवे की एडवाइजरी में यह निर्देश दिया गया है कि तूफान के वक्त भद्रक-भुवनेश्वर-पुरी-विशाखापत्तनम के बीच कोई ट्रेन न हो। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेनी की वजह से भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के लिए येलो वॉर्निंग जारी की है। खबर के मुताबिक, तूफान की वजह से पहले चरण में तकरीबन 74 ट्रेनों को कैंसल किया गया है। इसके अलावा साउथ-ईस्टर्न रेलवे की ओर से चलने वाली ऐसी ट्रेनें जो भुवनेश्वर, पुरी, विशाखापत्तनम और दक्षिणी भारत के अन्य इलाकों में जाती थीं, उन्हें या तो रद्द किया जा सकता है या फिर उनका रूट डायवर्ट किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App