ऊना में तीन जगह भड़की आग

By: May 31st, 2019 12:05 am

ऊना—ऊना में गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ ही आग की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। वहीं, जंगलों में भड़की आग भी आबादियों के नजदीक आने लगी है। गुरुवार को ऊना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव बहड़ाला में दोपहर अचानक ही तरसेम लाल की टीनपोश शैड में आग लग गई। इससे पीडि़त तरसेम लाल की शैड में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से करीब 20 हजार का नुकसान हुआ है। दमकल कर्मचारियों ने मौका पर पहंुचकर आग को बुझाया। वहीं, गांव रामपुर में भी घासनी व गोबर के ढेर को आग लग गई। इससे पीडि़त पवन कुमार का नुकसान हुआ है। आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। वहीं, हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव गोंदपुर जयचंद, सिंगा, दुलैहड़, कुंगड़त के जंगलों में आग भड़क गई। जिसे बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी डटे हुए हैं। वहीं फायर ब्रिगेड ने भी आग पर काबू पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App