ऊना में स्वर साधना

By: May 28th, 2019 12:06 am

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-7 के ऑडिशन में परखी प्रतिभा

हिंदी-पहाड़ी-पंजाबी गानों पर दमदार प्रस्तुतियों से मोहा मन

हुनर देख निर्णायक मंडल भी हैरान, दर्शकों ने तालियों से बढ़ाया हौसला

ऊना -‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन सात के लिए ऑडिशन सोमवार को ऊना मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर अप्पर अरन्याला गांव स्थित स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल न्यू कैंपस में हुए। ऑडिशन में कुल 93 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जूनियर ग्रुप में 75 तथा सीनियर ग्रुप में 18 प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में हिमकैप्स लॉ एंड नर्सिंग कालेज बढेड़ा के चेयरमैन देसराज राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल के प्राचार्य धीरज शर्मा, अदिति शर्मा, रॉकफोर्ड स्कूल के एमडी विनोद आनंद ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि देसराज राणा ने द्वीप प्रज्वजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  देसराज राणा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश की प्रतिभाओं को तराशने का बेहतरीन कार्य कर रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। अभिभावकों को बच्चों की प्रतिभा का सही आकलन कर उन्हें क्षेत्र विशेष में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम में डा. सुभाष शर्मा, कुशल शर्मा ने निर्णायक मंडल भूमिका निभाई। एंकर सर्वेज्ञ ने प्रभावी ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया। ऑडिशन को लेकर यहां नन्हे-मुन्ने बच्चों में भारी उत्साह था। ऊना के दूर-दराज के क्षेत्रों से प्रतिभागी ऑडिशन देने पहुंचे थे। उभरते गायकों ने हिंदी, पंजाब व पहाड़ी में सुरों के तराने छेड़ उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष कालेज से संगीत प्रवक्ता सहायक प्रो. रमन कुमारी, जेपी विवि से प्लेसमेंट अधिकारी पंकज कुमार, स्कूल स्टाफ सदस्य व भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। ऑडिशन में मेजबान स्कूल स्कॉलर्स यूनिफाइड ऊना, वशिष्ठ पब्लिक स्कूल ऊना, एसएसआरवीएम स्कूल, रॉकफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखेड़ा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूबोवाल, जेएस विजडम स्कूल ऊना, सीनियर सेकेंडरी स्कूल टक्का, सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनारी, भटोली कालेज, हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटलाखुर्द ऊना सहित अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर इनका धमाल

ऊना में ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-7 ऑडिशन में अखिल जसवाल, रोहित जसवाल, रितेश कुमार, हरमन, मोहम्मद रिहान, दिवांश, कृति, खुशबू, शृष्टि, भाविनी, सभ्या, विवेक, एकता, असीमा, सचिन, साहिल धीमान, साक्षी ठाकुर, गीताजंलि, किरण कुमारी, नेहा, वैभव, ऐशली राणा, श्रेणी शर्मा, इशिता, प्रतिभा, हरलीन कौर, लवनीन कौर, कमलप्रीत, सक्षम, मेहश्वर सिंह, परी, आयाम प्रताप सिंह, मंदीप कौर, ओम शर्मा, श्रेष्ठ डोगरा, हरमन, अर्पित, वंशिका, नीधि, बलवीर, नितिन, राजू, रज्जूबाला, रिया, शिवानी, कार्तिक, विनीत, अर्पंश पाठक, सार्थक, सक्षम राणा, आशुतोष, अभिज्ञान, अर्नव, आदित्य, अंकित शर्मा, जैकृत शर्मा, हर्ष, गौरी शर्मा, शिवांगी, ईशान, अंशिका, प्रियांजलि, रूद्रांश शर्मा, अर्पित, शाश्विता, आस्था, हरमन सिंह, सुमित भरमौता, सक्षम, अभ्यूदित, संस्कृति, प्रकृति, सूर्यांश ठाकुर, रिहान वशिष्ठ व साहिल शर्मा ने प्रतिभा दिखाई। सीनियर ग्रुप में गुंजन चब्बा, पवनदीप, भानु कौशल, नेहा, अनन्या, सीमा, खुशबू, योगेश कुमार, मोहम्मद यासीन, दीपिका कौंडल, अरुण कुमार, प्रिंस कुमार, राजेंद्र कुमार, गोल्डी कुमार, रमन कुमारी, सोनाली, मुस्कान व जैकेब ने मनमोहक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App